गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अखंड रामायण समापन पर सैनी समाज ने जग का आयोजन कर भव्य शोभायात्रा निकाली…

गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अखंड रामायण समापन पर सैनी समाज ने जग का आयोजन कर भव्य शोभायात्रा निकाली…

उत्तराखंड वाणी सुमित वर्मा

शेरकोट,संवाददाता

गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अखंड रामायण समापन पर सैनी समाज ने जग का आयोजन कर भव्य शोभायात्रा निकाली।शोभायात्रा में शामिल मनमोहक झांकिया लोगो को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। मोहल्ला नौंधना स्थित शिव मंदिर पर शुक्रवार को 72 घण्टे केअखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया।जिसका समापन सोमवार को हुआ।इस मौके पर आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया।तथा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर में शोभायात्रा निकाली।शोभायात्रा में राम दरबार,खाटू श्याम,माँ काली का तांडव,शिव तांडव सहित अन्य मनमोहक झांकिया शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी।शोभायात्रा अपने परम्परागत रास्तों से होते हुए मोहल्ला खुराडा स्थित चामुंडा पर सम्पन्न हुई।इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सैनी,उपाध्यक्ष बलदेव सैनी आदि मौजूद रहे।